Mar 24, 2025

महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित होगा 03 दिवसीय वृहद रोज़गार मेला

 25 से 27 मार्च तक युवक-युवतियों के पास होगा रोज़गार पाने का अवसर

बहराइच । प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में 25 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले समारोह में बहराइच के अधिक से अधिक रोजगार तलाशने वाले युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई., राजकीय पालीटेक्निक एंव उ.प्र. कौशल विकास मिशन तथा जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 03 दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 15 से अधिक नियोजकों द्वारा प्रतिभाग कर प्रातः 10ः00 बजे से भिन्न-भिन्न पदों पर पालीटेक्निक, आईटीआई उत्तीर्ण, कौशल विकास, प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के साथ-साथ कक्षा 10 से लेकर स्नातक/परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वृहद रोज़गार मेले में मुख्य रूप से न्यू हालेन्ड ट्रैक्टर्स, जयभारत मारूति, सिन्नोवा गियर्स, एस.जी. इण्टरप्राइजेज, प्रिसिसन सील्स, गंूगर एडवरटाइजिंग, मैनपावर ग्रुप आफ सर्विसेज, प्राइम पैथ एच.आर. प्रा.लि., वेलस्पन इण्डिया प्रा.लि., वर्धमान प्रा.लि., क्वैस कार्प लिमिटेड, पीपल ट्री आनलाइन प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, ब्राइट फयूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा.लि., सिस्का इलेक्ट्रिकल एण्ड मैनेजमेन्ट इण्टरप्राइजेज एवं पशुपतिनाथ बायोटेक्नालाजी आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।श्री कुमार ने हाईस्कूल, इण्टरमीडियट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा एवं कौशल प्रशिक्षित इत्यादि अर्हता रखने वाले महिला/पुरूष अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर प्रातः 10ः00 बजे से समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों/छाया प्रतियों के साथ कार्यक्रम स्थल महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में उपस्थित हो। 

                   

No comments: