तमंचा व कट्टा सहित अवैध असलहा बनाने का पुरा उपकरण सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
![]() |
बहराइच ,पुलिस थाना खैरीघाट पुलिस अधीक्षक राम नयन द्वारा अपराधियो की रोकथाम के दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व मे खैरीघाट पुलिस टीम रात्रि गस्त मे ग्राम पाठक पूरवा मे मे मामूर थी कि मुखबिर की सूचना मिलते ही कि 02 व्यक्ति नदी किनारे अवैध शस्त्र निर्माण करके बोरे मे शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ आ रहे है कि फिर क्या पुलिस द्वारा इस सूचना पर विश्वास करके वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय,महबूब आलम,बेचन प्रसाद मय हमराही टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये जगह पर पहुंचकर 02 संदिग्ध युवको को घेरकर रोका व नाम पता पूछताछ किया और पास मे बोरे मे तलाशी ली गयी तो 02 देशी तमंचा 312 बोर व 02 12 बोर तमंचा के साथ तमंचा बनाने का पूरा उपकरण सहित कुल 42 अदद उपकरण बरामद कर खैरीघाट पुलिस ने बडी सफलता पाई ।
इन अभियुक्तो का पुराना इतिहास रहा है
अभियुक्त निशार उम्र 58 वर्षीय पुत्र मेहंदी व अभियुक्त राजेश उम्र 35 वर्षीय पुत्र परशुराम दोनो अभियुक्त निवासी डेयोढी डीहा थाना तम्भौर जनपद सीतापुर के निवासी स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment