Feb 26, 2025

शव लेकर जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, CO और SDM भी मौके पर पहुंचे, जानें पूरा मामला

 शव लेकर जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, CO और SDM भी मौके पर पहुंचे, जानें पूरा मामला


पयागपुर, बहराइच,। जनपद के अकरौरा गांव निवासी शिवकुमार की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। परिजन आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, मांग न पूरी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बुधवार को सैकड़ों की संख्या में थाने पर धरना देने के लिए शव लेकर निकल पड़े। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों को रोक लिया। मौके पर एसडीएम और सीओ भी पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए, इसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका।दरअसल, ग्राम पंचायत अकरौरा स्थित बड़कागांव निवासी 22 वर्षीय शिवकुमार बाइक से कहीं जाने के लिए मंगलवार को घर से निकला था, लेकिन घर के समीप स्थित चौराहे पर पहुंचते ही वहां से जा रहे एक ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल शिवकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक कुन्ने पुत्र मोती निवासी गोबरेबाग पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।बताया जा रहा है कि चालक की गिरफ्तारी सहित मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ परिजन थाने पर धरना देने निकल पड़े। सूचना पर थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को रोका। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने और मृतक का अंतिम संस्कार किया।

No comments: