Feb 26, 2025

नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

 नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

- लोगों के सुरक्षा और सेवा के लिए महत्त्वपूर्ण कदम : एसपी 

   बहराइच। थाना फखरपुर क्षेत्रान्तर्गत कुण्डासर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का विधि विधान से पूजा पाठ करके पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने फीता काटकर बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि नई पुलिस चौकी स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी तथा आपातकाल की स्थिति में लोगों को नजदीकी पुलिस चौकी से सहायता मिल सकेगी। साथ ही अपराध की रोकथाम में भी पुलिस चौकी की भूमिका अहम होगी।


 इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ चौकी परिसर में पौधरोपण करके लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, थाना प्रभारी फखरपुर राजेश कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, ग्रामीणजन व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments: