ग्राम प्रधानो और प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न
![]() |
फखरपुर, बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बीईओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में शनिवार को हुआ। जिसमे ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय सदस्य और परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।संगोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना भैया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बीईओ राकेश कुमार ने संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे एमडीएम, निःशुल्क पुस्तक वितरण और डीबीटी के जरिए यूनिफॉर्म, बैग, जूता मोजा एवं स्टेशनरी खरीदने के लिए अभिभावकों के खातों में धनराशि प्रेषित की जाती है। निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को निपुण बनाकर ब्लॉक को निपुण बनाना है। प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा की विद्यालयों में कायाकल्प के तहत जो काम अधूरा है उसे संबंधित ग्राम प्रधान जल्द से जल्द पूरा कराए। बीईओ और प्रमुख प्रतिनिधि ने विभागीय योजनाओं के सक्रिय संचालन और योगदान के लिए 13 ग्राम प्रधानों , सचिवों और प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। जिसमें ग्राम प्रधान रामावती, राजकुवारी, रामचंदर, रणवीर सिंह, उस्मान, बृजेश सिंह, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, साकेत भूषण तिवारी, अवधेश झा, नकुल कुमार, राजेश वर्मा आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment