Feb 18, 2025

थाने के अंदर पेट्रोल छिड़ककर दुष्कर्म पीड़िता ने पी लिया पेट्रोल, हालत नाज़ुक

लखनऊ - पीलीभीत थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एस एच ओ की मनमानी से आजिज बरखेड़ा कस्बे की रहने वाली एक युवती ने थाने के अन्दर  पेट्रोल छिड़कने के बाद पेट्रोल पी लिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया । 1 महीने से पीड़िता थाने का चक्कर चक्कर काट रही थी, मिल रही धमकी और एस एच ओ की मनमानी से तंग आकर पीड़िता ने थाने के अंदर पेट्रोल छिड़ककर पेट्रोल पी लिया, जिसे नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया ।

No comments: