Feb 13, 2025

आज हुआ कलहंस क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल मैच

करनैलगंज/गोण्डा-  कलहंस क्रिकेट कप का पहला क्वाटर फाइनल मैच गुरुवार को स्टार इलेवन कचनापुर और रजा स्पोर्ट सकरौरा के बीच मे खेला गया, जिसमे रजा स्पोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कचनापुर को दस ओवरो मे 127 रन का टारगेट दिया। वहीं जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी शेखर सिंह की टीम ने इस टारगेट को 7.3 गेंद मे हासिल कर लिया!। इस रन चेंज मे सबसे बड़ा योगदान शनी सिंह, और सचीन सिंह का रहा! शनी सिंह ने अपनी टीम के लिए 15 गेंदों मे 52 रन की पारी खेली! और मैच को आसानी से जीत लिया! और इस प्रकार आदिल खान की रजा स्पोर्ट बाहर हो गई।

No comments: