माईसेम सीमेंट के डीलर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोले विधायक
![]() |
माईसेम सीमेंट का डीलर सम्मेलन आयोजित
बहराइच । सीतापुर रोड स्थित एक रिसार्ट में शनिवार शाम माइसेम सीमेंट का डीलर सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महसी विधायक सुरेश्वर सिंह रहे जबकि विशिष्ट अतिथि समाज सेवी अवधेश सिंह रहे। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा माईसेम सीमेंट की विशेषताएं बताते हुए उसकी गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि ने भी कंपनी के अधिकारियों से प्रश्न पूछ कर अन्य लोगों की जिज्ञासाओं व सीमेंट के बारे में भ्रांतियों पर विराम लगाया । कार्यकम में बेहतर बिक्री करने के लिए जिले के डीलर्स को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह को देवेंद्र प्रताप सिंह व कंपनी अधिकारियों द्वारा चांदी की पगड़ी भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि अच्छी बात है कि आज सभी प्रमुख कंपनियां भारत की तरफ अपना रोजगार फैलाने में लगी हुई है। यह केवल एक बटन दबाने के चलते हुआ है। आज मोदी सरकार के चलते देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। हमने कोरोना काल में डेढ़ सौ देशों को पैरासिटामाल आपूर्ति किया। दो-दो टीकों का उत्पादन कर दूसरे देशों को भी उसकी तकनीक बताई । उन्होंने माईसेम सीमेंट को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगली बार जब मिले तो कंपनी का और विस्तार हो तथा बिक्री बढ़े। उन्होंने कंपनी अधिकारियों से सवाल जवाब कर सीमेंट की गुणवत्ताओं व विशेषताओं के बारे में भी जानकारी की। कंपनी के सेल्स यूनिट हेड सौरभ निगम द्वारा कंपनी के बारे में जानकारी दी गई । कस्टमर सर्विस इंचार्ज सौरभ शर्मा ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि कंपनी की शुरुआत 1873 में हुई थी। भारत में इसका व्यापार 2006 से शुरू हुआ था। यह जर्मन कम्पनी है। कंपनी द्वारा सीपीसी और ओपीसी दो तरह की सीमेंट का निर्माण किया जाता है। दमोह व झांसी में इसके दो प्लांट है। जहां सीमेंट का निर्माण किया जाता है । उन्होंने अलग-अलग जगहों पर उपयोग के हिसाब से सीमेंट प्रयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बेहतर बिक्री करने वाले डीलर्स को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान तेज प्रताप सिंह कप्तान सिंह अजय सिंह अन्नू दिवाकर पांडे रिजवान खान रामू सिंह प्रधान बिहारी लाल यादव सहित कम्पनी के एरिया इंचार्ज अनुपम चौबे मार्केटिंग इंचार्ज अयाज अहमद कस्टमर सर्विस ऑफिसर मोहम्मद रेहान मयंक गोस्वामी सीएफए कन्हैया लाल गुप्ता सेल्स प्रमोटर बहराइच श्रावस्ती जितेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में डीलर्स व अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment