Feb 25, 2025

एसओ के अथक प्रयास से तीन वर्षों से अधर में लटकी कुंडासर चौकी का हुआ निर्माण

 एसओ के अथक प्रयास से तीन वर्षों से अधर में लटकी कुंडासर चौकी का हुआ निर्माण

जनसहयोग से लाखों की लागत से बनाई गई भव्य चौकी 

 फखरपुर/बहराइच /वर्षो से लगातार चली आ रही फखरपुर के  कुंडासर चौकी भवन के निर्माण कार्य को आखिरकार एसओ राजेश शुक्ला द्वारा अमली जामा पहना ही दिया।चार वर्षो में आधा दर्जन थानेदार आए और चले गए किसी ने  भूमि पूजन तो किसी ने न्यूपूजन किया तो किसी ने न्यू भराकर छोड़ दी मगर कभी भी चौकी निर्माण का कार्य परवान नही चढ़ सका वर्षो से  अधर में लटकी चौकी भवन के निर्माण के लिए एसओ राजेश शुक्ला द्वारा ततपरता दिखाई और कुछ निजी कोष तो कुछ समाजसेवियों के जनसहयोग की मद्त से तीन माह में चौकी को बनवाकर अमली जामा पहना दिया जिसका वैदिक पूजन पश्चात उद्धघाटन 26तारीख महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कप्तान के द्वारा किया जाएगा एसओ के अनूठे पहल से गांव समाज मे उनकी खूब चर्चा हो रही है एसओ ने बताया फिनिशिंग का काम चल रहा है एक दो दिन में वह भी पूरा हो जाएगा स्थानीय लोगो को नजदीक में चौकी बनने से अब दूर थाने जाने से भी निजात मिलेगी।

No comments: