प्रकृति की गोद में मनाया जायेगा वेटलैण्ड डे व बर्ड वाचिंग फेस्टिवल
बहराइच । प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि आर्द्रभूमियों के संरक्षण और स्वस्थ मानव जीवन के उपयोग हेतु स्वच्छ जल/पेयजल की मात्रा बढ़ाये जाने के दृष्टिगत् आर्द्र भूमि के संरक्षण एवं बेहतर प्रबन्धन एवं आमजन के बीच जनजागरूकता के उद्देश्य से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, बहराइच अन्तर्गत 02 फरवरी 2025 को ‘‘प्रोटेक्टिंग वेट लैण्ड्स फॉर अवर कॉमन फ्यूचर’’की थीम पर ‘‘विश्व वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल’’ पूरे उत्साह से मनाया जायेगा।डीएफओ कतर्नियाघाट श्री शंकर ने बताया कि 02 फरवरी 2025 को कतर्नियाघाट रेंज अर्न्तगत महादेवा ताल पर प्रातः 07ः00 बजे से 10ः00 बजे के बीच आर्दभूमि क्षेत्र महादेवा ताल का भ्रमण, बर्ड वाचिंग, मोबी वॉक व कैमरा वॉक आयोजित किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ एवं नेचुरलिस्ट, नेचर गाइड, शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी व बप्पा जी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। पूर्वान्ह 11ः00 बजे कतर्नियाघाट रेंज के नेचर इण्टरप्रटेशन सेन्टर में प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा आर्दभूमि एवं पक्षी सम्बन्धी परिस्थितियों पर व्याख्यान तथा छात्र-छात्राओं द्वारा बर्ड स्केचिंग, क्ले मॉडलिंग, कचरा के समुचित उपयोग इत्यादि विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमें शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी व बप्पा जी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राएं तथा विभागीय अधिरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जबकि अपरान्ह 12ः30 बजे कतर्नियाघाट रेंज के नेचर इण्टरप्रटेशन सेन्टर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
No comments:
Post a Comment