Feb 4, 2025

*दरोगा ने अधिवक्ता से की मारपीट , अधिवक्ताओं के उग्र होने पर आयुक्त ने किया निलंबित*

 प्रयागराज / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश के आगमश को लेकर मंगलवार को हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया था। वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध किया। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से उसकी गर्मागर्म बहस हो गई। उत्तेजित‌ दरोगा ने वकील को पीट दिया।

जैसे ही वकील से मारपीट की जानकारी मिली तो अन्य वकील भी वहां पहुंच गएऔर सड़क पर बैठकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आक्रोशित वकीलों को वहां से हटाया। प्रत्यक्षदर्शी वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया कि अधिवक्ता की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने अधिवक्ताओं की शिकायत पर अपनिरीक्षक अतुल कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया ।

No comments: