Feb 22, 2025

रेलवे स्टेशन बड़ा विशाल, लेकिन अभी सुविधाओं का अकाल, उठी मांग

 


करनैलगंज/ गोण्डा - अमृत भारत योजना के अंतर्गत करनैलगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तो हो गया पर ट्रेनों के ठहराव व समय से संचालन न होने की समस्या जस की तस बनी हुई है। गोंडा जिले का सबसे महत्वपूर्ण कस्बा कर्नलगंज है यहां आसपास कई किलोमीटर की दूरी से लोग आकर ट्रेन से आते जाते रहे हैं पर अब यहां पहले जैसी व्यवस्था नहीं रही भले ही तकनीकी ने कितनी ही प्रगति कर ली हो पर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में प्रमुख रूप से आने वाली ट्रेन की सुविधा जहां पर ना के बराबर है दिल्ली जाने के लिए एकमात्र ट्रेन सत्याग्रह एक्सप्रेस है कोरोना कल  में बंद हुई गोंडा लखनऊ पैसेंजर भी अभी तक बंद चल रही है सुबह जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के द्वारा दैनिक यात्री छात्र वह इलाज के लिए लोग लखनऊ जाते थे वह कम किराए में और समय से वहां पहुंच जाते थे और शाम को वापस आने वाली पैसेंजर ट्रेन से पुणे अपने घर आ जाते पर अब ऐसा नहीं लोगों को अधिक किराया देकर बस वह अन्य साधनों से लखनऊ की यात्रा करनी पड़ रही है जिसमें समय भी अधिक लगता है ऐसे में जनप्रतिनिधियों का ट्रेनों के स्टॉपेज वह मेमू या पैसेंजर ट्रेन के लखनऊ तक संचालन की मांग को अब तक नहीं उठाया गया वहीं लोगों को हुजूरपुर रोड एवं कटरा रोड पर फ्लावर बनने की कवायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई जिसकी अनुमति मिल गई है ओवर ब्रिज बनने के बाद लोगों को जाम की समस्या से तो राहत मिल जाएगी पर स्टेशन से दिल्ली मुंबई व अन्य सुदूर क्षेत्र की यात्रा करने के लिए ट्रेनों के ठहराव की समस्या हल होती नजर नहीं आ रही लोगों की निगाहें अब जनप्रतिनिधियों की ओर है कि क्या विश दिशा में कोई ठोस प्रयास कर पाएंगे या यह समस्या अभी ऐसी ही बनी रहेगी

No comments: