ज्ञान की देवी सरस्वती का पूजन कर धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी त्योहार
फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय सरसठ बेटौरा में बसंत पंचमी त्योहार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार झा पंडित तो वहीं सहायक अध्यापक आनंद शुक्ला और प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह यजमान की भूमिका में नजर आए। अवधेश कुमार झा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी बसंत पंचमी के त्योहार पर ज्ञान की देवी सरस्वती माता का विधि विधान से पूजन कर हवन किया गया। ऐसा शास्त्रों में प्रमाण मिलता है कि बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान की देवी का जन्म हुआ था, जो माघ मास में शुक्ल पक्ष के पंचम तिथि को माना गया है। अतः बसंत पंचमी मां सरस्वती के जन्मोत्सव का त्योहार है। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित बच्चों व रसोइयों को प्रसाद वितरित किया गया। तत्पश्चात पठन पाठन का कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर सहायक अध्यापक खादिम अली व रसोइयां मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment