Feb 6, 2025

डीएम ने डिजिटल क्रॉप सर्वे तथा फार्मर रजिस्ट्री कार्यों में तेजी लाये जाने के दिये निर्देश

 डीएम ने डिजिटल क्रॉप सर्वे तथा फार्मर रजिस्ट्री कार्यों में तेजी लाये जाने के दिये निर्देश 

लक्ष्य की पूर्ति न होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध होगी कार्यवाही

बहराइच । शासन से जारी ई -खसरा पड़ताल (डिजिटल क्रॉप सर्वे)  की प्रगति की रैंकिंग में जनपद बहराइच 53वंे स्थान पर है। कम प्रगति पाए जाने पर डीएम मोनिका रानी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि 28 फरवरी 2025 तक 80 प्रतिशत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। डिजिटल क्रॉप सर्वे में 28 फरवरी 2025 तक खराब प्रगति वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रबी 2024-25 में बोई गई समस्त फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 11 जनवरी 2025 से प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत 5 फरवरी 2025 तक कुल 44628 गाटों का सर्वे पूरा किया जा चुका है जो निर्धारित लक्ष्य का 4.6 प्रतिशत है।  डीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए कृषि, राजस्व, पंचायती राज और मनरेगा विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है इसके तहत कुल 10 लाख 48784 गाटों का सर्वे 31 मार्च 2025 के पूर्व  शत प्रतिशत कराया जाना है। डीएम ने कृषि, राजस्व, मनरेगा एवं पंचायत राज विभाग के लगे सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का 80 प्रतिशत कार्य 28 फरवरी 2025 तक करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण भी नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के कृषि, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारीयो, अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


No comments: