इटावा / जमीनी विवाद में मुख्य चिकित्साधिकारी (सेवानिवृत्त) के पुत्र ने अपनी छोटी बहन और तीन वर्षीय अबोध भांजी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा फर्श पर खून से लथपथ मां-बेटी तड़फ रही थी।
मृतका के पति राहुल मिश्रा ने बताया उसका साला अपने बेटों के साथ घर में घुसा। उसने मेरी पत्नी और मासूम बेटी को गोली मार दी। मैं जल्दी से जान बचाकर भाग गया। वह पहले भी हमला कर चुका था। उस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। संपत्ति के चक्कर में उसने गोली मारी है। मुझे भी चोट आई है। सूत्रों के मुताबिक मृतका के पिता ने करीब पांच एकड़ जमीन और एक मकान बेटी को बैनामा कर दिया था जिससे बेटा क्षुब्ध चल रहा था इसी वजह से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया तत्काल पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम को जांच-पड़ताल के लिए मौके पर बुलाया गया। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल रविवार रात 11 बजे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के गुप्ता पेट्रोल पंप के पास महेरा चुंगी क्षेत्र बताया जा रहा है
No comments:
Post a Comment