Feb 1, 2025

*बजट का मिला-जुला रहा असर, कहीं खुशी कही गम का माहौल रहा*

नौकरीपेशा,किसानों और युवाओं को अबतक का सबसे बेहतर उपहार - सुनील सिंह (सांसद प्रतिनिधि)
कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने इस बजट को अभूतपूर्व और लोक कल्याणकारी बताया है। कहा कि नौकरीपेशा और किसानों को सरकार द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बेहतर उपहार बताया है बारह लाख की छूट देकर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी गयी है तो दूसरी तरफ अन्नदाताओं को किसान क्रेडिट कार्ड के ब्याज दरों में मिलने वाली छूट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की घोषणा से लाखों किसानों को कम ब्याज भुगतान करना पड़ेगा । मखाना बोर्ड की स्थापना से तराई क्षेत्र के किसानों को मखाने की उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा। MSME के जरीये लाखों युवाओं को ऋण देकर रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा जिससे देश के विकास की रफ्तार को गति मिलेगी जो सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

बजट से ज्यादा जरूरी है महाकुंभ के पीड़ितों की संख्या- योगेश प्रताप सिंह 
पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महाकुंभ में हुई दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की संख्या बतानी चाहिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अभी तक एक हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी कर सकी है जिससे पीड़ित परिवारों को सहायता मिल सकें । बजट से भी ज्यादा जरूरी है कि सही संख्या सामने आये। सरकार को आम जनमानस की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए जो लोग प्रयागराज में यातायात के साधनों के अभाव में फंसे हुए उनको जल्द घर पहुंचानें की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। 

 शब्दों का सब्जबाग और झूठे सपनों का खोखला दावा है ये बजट- बृजेंद्र सिंह 
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जो बजट सरकार ने आज पेश किया है वह बेहद निराशाजनक है बजट में ऐसा कुछ नहीं जिसकी प्रशंसा की जाये बारह लाख छूट का जो दावा किया जा रहा है असल में वह चार लाख तक ही प्रभावी है चार लाख की राशि के बाद अलग-अलग दरों में आयकर का भुगतान करना पडेगा ।शिक्षा, स्वास्थ और आईटी महत्वपूर्ण विभागों का बजट घटा दिया गया है कृषि मंत्रालय के बजट में बेहद मामूली बढ़ोत्तरी की गयी है बड़े सपने दिखाने के बावजूद रोजगार ,मूलभूत संरचना में सुधार हो इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है यह बजट शब्दों का सब्जबाग और झूठे सपनों के सिवाय कुछ नहीं है।
  सरकार ने सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा -प्रो श्याम बहादुर सिंह
लालबहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो श्याम बहादुर सिंह ने बजट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने इस बजट में नौकरीपेशा, किसानों , युवाओं को ध्यान में रखते हुए बेहद संतुलित बजट बनाया है इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

No comments: