Feb 24, 2025

कोतवाली कैसरगंज में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी मीटिंग आयोजित

 कोतवाली कैसरगंज में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी मीटिंग आयोजित

मानक के खिलाफ डीजे बजाने वालों पर लिखा जाएगा मुकदमा और 5 वर्ष की सजा 1 लाख का होगा जुर्माना: एडिशनल एसपी 

बहराइच/कैसरगंज बहराइच/कोतवाली कैसरगंज के प्रांगण में आगामी त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा ने की एडिशनल एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग मिलजुल कर आपस में भाईचारे का पैगाम देते हुए गंगा जमुनी तहजीब को पेश करते हुए सभी लोग मिलकर त्योहार मनाए बहुत ही खूब हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाए लेकिन अपना वातावरण कताई दूषित न होने दें ऐसी लोगों से माहौल को खराब करने वाले लोगों से खुद को दूर रहें और दूसरों को भी दूर रहने की हिदायत दें इंस्पेक्टर हरेंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में  कहा कि अगर किसी ने माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी सभी लोग भाईचारे प्यार मोहब्बत के साथ आगामी पर्व शिवरात्रि होली रमजान ईद को हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन किसी भी तरीके से खुराफात से दूर रहे और सभी के धर्म लोगों से आपस में लड़ाई झगड़ा करने से मना फरमाता है कोतवाली कैसरगंज प्रांगण में कैसरगंज इलाके के तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे मौलाना खालिद हिसामपुर सैयूब अली चेयरमैन प्रतिनिधि कैसरगंज संदीप सिंह बिसेन प्रमुख अरुण प्रताप सिंह संदीप गंगाधर मिश्रा अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैसरगंज कौशलेंद्र चौधरी पूर्व प्रधान कैसरगंज मुनीम जी शिवानन्द सिंह मंडल अध्यक्ष नीरज एडवोकेट  शासकीय अधिवक्ता कैसरगंज एवं इलाके के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments: