सूपरु सालार कब्रिस्तान को लेकर विवाद, मोहल्लेवासियों में आक्रोश
![]() |
बहराइच। थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र अंतर्गत हमाजपुरा स्थित गुल्लावीर मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सूपरु सालार कब्रिस्तान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा इस भूमि को अपनी संपत्ति बताया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह कब्रिस्तान वर्षों से मौजूद है और समुदाय के लोग यहां अपने पूर्वजों को दफनाते आए हैं। लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने इसे अपनी जमीन बताते हुए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से मना कर दिया है। आरोप है कि रेलवे अधिकारियों ने यहां तक कह दिया कि अगर किसी ने इस जमीन पर कुछ भी करने की कोशिश की, तो उनके घरों पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा।इस बयान के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। सभासद प्रतिनिधि रिजवान के नेतृत्व में लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।स्थिति को बिगड़ता देख प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि सोमवार को दोनों पक्षों की बैठक सिटी मजिस्ट्रेट के सामने कराई जाएगी, जहां इस विवाद का समाधान निकाला जाएगा। प्रशासन की इस पहल के बाद लोगों ने फिलहाल शांति बनाए रखने पर सहमति जताई।अब सभी की नजरें सोमवार को होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिसमें यह स्पष्ट होगा कि कब्रिस्तान की जमीन का स्वामित्व किसके पास रहेगा और क्या समाधान निकलेगा।
No comments:
Post a Comment