Feb 6, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिक बैंक अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न

 राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिक बैंक अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न

बहराइच । आगामी 08 मार्च 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लोगों को दिये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट बहराइच के मीटिंग हाल में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/नोडल अधिकारी, लोक अदालत विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में एलडीएम व जनपद के समस्त बैंक के शाखा प्रबन्धकों के साथ बैठक करते हुये निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। समस्त अधिकारियों से पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों का निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक में मौजूद बैंक शाखा प्रबन्धकों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किये गये। 


No comments: