Feb 21, 2025

व्यवसाई ने फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस मौके पर, करनैलगंज कस्बे का मामला



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील  मुख्यालय स्थित कस्बा करनैलगंज अंतर्गत गुड़ाही बाजार में सराफा व्यवसाई ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुड़ाही बाजार निवासी रमेश सोनी उम्र 45 वर्ष करीब पुत्र कौशल सोनी लम्बे अरसे से क्षेत्र के पहाड़ापुर में सराफा की दुकान कर रहे थे। बीती रात में रमेश ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। घटना से घर में कोहराम मच गया है।

No comments: