करनैलगंज/गोण्डा लम्बे जद्दोजहद के बाद किसी तरह सोमवार को अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें श्याम धर शुक्ल अध्यक्ष व पवन शुक्ला महामंत्री चुने गए। वर्ष 2025 के चुनाव में मात्र 136 मतदाताओं में 132 लोगों ने हिस्सा लिया जबकि बचे 4 मतों में 3 अधिवक्ता उपस्थित नहीं रहे वहीं एक अधिवक्ता का पूर्व में निधन हो चुका है। अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए 5- 5 उम्मीदवार रहे । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार सिंह व श्याम धर शुक्ल के बीच सीधे टक्कर रही वहीं महामंत्री पद के लिए पवन शुक्ला व बाबादीन मिश्रा के मध्य कड़ी टक्कर रही। आपको बता दें कि करनैलगंज तहसील में करीब 300 अधिवक्ता वकालत करते हैं,लेकिन जिसका सीओपी नंबर धारक ही मतदान में हिस्सा ले सके, शेष अधिवक्ता मतदान से वंचित रहे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए श्यामधर शुक्ल को 57, सुशील सिंह 35, वीरेंद्र श्रीवास्तव24, आत्मा राम शुक्ला6,सूर्यकांत तिवारी 9 वहीं महामंत्री पद हेतु पवन कुमार शुक्ल 61,स्वामीनाथ21, बाबादीन मिश्रा22,रामबाबू पाण्डेय 15 तथा फौजदार पाण्डेय को 12 मत प्राप्त हुए ।
No comments:
Post a Comment