Feb 14, 2025

करनैलगंज- कटरा मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर भी बनेगा ओवरब्रिज, बृजभूषण शरण सिंह ने की थी मांग



करनैलगंज/ गोण्डा- स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की कवायद तेज है, जिसकी विगत दिनों पैमाइश भी हो चुकी है। उक्त पैमाईश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से छतईपुरवा गांव तक की गई है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक अब कर्नलगंज से कटरा - आर्यनगर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग की पैमाइश हेतु प्रकिया शुरू हो चुकी है, जिसके संदर्भ में राजस्व टीम के लिए सेतु निगम ने एसडीएम करनैलगंज को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र के मुताबिक ओवरब्रिज निर्माण हेतु सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विशेष सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन का पत्र संदर्भित है।

No comments: