Feb 11, 2025

कृमि संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान : रवीन्द्र कुमार मिश्र

 कृमि संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान : रवीन्द्र कुमार मिश्र 

फखरपुर, बहराइच। सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत अध्ययनरत बच्चों को कृमि नाशक एलबेंडाजोल टैबलेट खिलाया गया। संविलयन विद्यालय कोदही के सहायक अध्यापक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गंदगी के कारण पेट में हानिकारक कृमि ( वॉर्म ) पैदा हो जाते हैं। जो आंत से पोषक तत्वों को लेते रहते है, जिससे बच्चों में कुपोषण और एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घट जाने से कई समस्याएं पैदा होने का खतरा बना रहता है। कृमि संक्रमण से बचने के लिए विशेष तौर पर शरीर की साफ सफाई, खाने से पहले हाथ धुलना और फल एवं सब्जियों को अच्छी तरह धुलकर ही खाना चाहिए। कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल के सेवन करने से भी कृमि संक्रमण से बचा जा सकता है। छूटे हुए बच्चों को माप अप राउंड के तहत 14 फरवरी को एलबेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।

No comments: