गोण्डा 04 फरवरी
मंगलवार को नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित "नागरिक संगम" कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत मनकापुर के नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यहां पर काफी लाभार्थियों का राशन कार्ड जारी होना, राशन कार्ड में संशोधन तथा राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने का कार्य होना है। इसके लिए काफी लोग परेशान हैं। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल निर्देश दिए कि नगर पंचायत मनकापुर में अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों को नामित करते हुए कैम्प का आयोजन किया जाए। साथ ही नगर पंचायत के जितने भी कार्ड धारकों का राशन कार्ड जारी होना है, या राशन कार्ड से संबंधित कार्य होना है, उन सभी कार्यों को समय से पूर्ण करें। ताकि किसी भी कार्ड धारक को कार्ड के लिए परेशान ना होना पड़े। जिसके क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने दिनांक: 05 फरवरी, 2025 एवं 07 फरवरी, 2025 को समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नगर पंचायत मनकापुर के सभागार में कैम्प का आयोजन करने के लिए पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शिव प्रकाश, तथा रवि रंजन पूर्ति निरीक्षक को नामित किया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि इन अधिकारियों के द्वारा वहां के जितने भी लाभार्थियों का राशन कार्ड से संबंधित कार्य होना है वह सभी कार्य किया जाएगा। सभी लाभार्थी समय से पहुंचकर अपने-अपने कार्य को पूर्ण करा लें।
No comments:
Post a Comment