Feb 8, 2025

*केजरी ,सिसौदिया और अवध ओझा चुनाव हारे, आतिशी,सौरभ, सोमनाथ का हारना लगभग तय*

दिल्ली में 27 साल बाद के लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सत्ता पर वापसी हो रही है। करीब पांच घंटे की मतगणना के बाद आये रूझानों में चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त आंकड़ों में सत्तर विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी करीब 46 और आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है।

इस बदलाव की बयार में आप के राष्ट्रीय संयोजक  अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा एवं पटपड़गंज से अवध ओझा विधानसभा चुनाव हार गये है । मुख्यमंत्री आतिशी, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं।



भाजपा ने 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को लगभग 10 प्रतिशत वोटों से 40 सीटो  का नुकसान हुआ है। वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला परंतु वोट शेयर 2 प्रतिशत बढ़ाने में सफल रही

No comments: