गोण्डा 03 फरवरी
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में वनटांगिया ग्रामों के विकास से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में वनटांगिया ग्रामों के विकास से संबंधित शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, पेंशन विभाग सहित सभी अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों से विभागवार गांवों में विकास से संबंधित समीक्षा की गई, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी से गांव में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कराए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी निर्माण ने अवगत कराया की वनटांगिया गांव महेशपुर एवं बुटहनी में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है, धन आवंटन होते ही उपरोक्त दोनों ग्रामों में विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे ने अवगत कराया की वनटांगिया के सभी ग्रामों के लाभार्थियों को शौचालय का लाभ दे दिया गया है, साथ ही सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण हो गया है।
बैठक के दौरान चकबंदी अधिकारी ने अवगत कराया कि वनटांगिया ग्रामों के सभी परिवारों को भूमि अधिकार पत्र दे दिया गया है, तथा उनके भूमि चिन्ह्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया की वनटांगिया गांव के सभी परिवारों का राशन कार्ड जारी कर दिया गया है, सभी लाभार्थियों को बराबर राशन का लाभ दिया जा रहा है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, बिजली विभाग, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी का उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment