Feb 19, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस

बहराइच । कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद के एफपीओ प्राकृतिक एवं जैविक खेती कर अपनी आय बढ़ायें। उन्हें नये-नये व्यवसाय अपनाने का सुझाव दिया। डीएम ने जनपद के बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत संचालित साईट उेउमण्नचण्हवअण्पद पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 5 से 10 लाख रूपये तक के लोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी तथा चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण देय है। 8वीं पास से लेक ग्रेजुएशन तक के किसान अथवा व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि इस योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराकर नये सूक्ष्म उद्योग स्थापित कराने के भी निर्देश दिये। डीएम ने बैठक में सिचाई, नलकूप तथा विद्युत एवं जल निगम विभाग के सम्बंध में प्राप्त शिकायतों शीघ्र निस्तारण कराये जाने का भी निर्देश दिया। जनपद के 35 केजी विजयपुर नलकूप का सत्यापन कृषि, नलकूप तथा विद्युत विभाग की समिति बनाकर जांच कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार हुजूरपुर में 44 केजी नलकूप, 168 बीजी अमकोलवा, 125 बीजी इमलियागंज, पयागपुर की जांच समिति बनाकर कराने का निर्देश दिया। बदरौली कैसरगंज में नहर की पटरी पर लोगों ने घर बना लिया है अधि. अभि. सरयू नहर बहराइच खण्ड-1 को प्रकरण की जांच एवं निस्तरण कराये जाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित एलडीएम जितेन्द्र कुमार मसन्द को निर्देश दिया कि किसान दिवस बैठक में कृषि योजना की एग्रीजंक्शन योजना, पशु पालन की योजना, मत्स्य पालन तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करें। डीएम ने हरि शरण सिंह के आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर पत्रावली स्वीकृत कर ऋण वितरण कराने के निर्देश दिये। विकासखण्ड शिवपुर बरदहा के गिरधारी लाल पुत्र बिहारी लाल के खेत की पैमाईश समयबद्ध किये जाने पर कृषक द्वारा बैठक में संतुष्टी व्यक्त की गयी। किसानो से मुखातिब होकर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि तथा एडीएम को निर्देश दिया कि 28 फरवरी 2025 तक ग्रामों में कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा चौपाल लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें। बैठक में उपस्थित एफपीओ, कृषकों से कहा कि अपने से संबंधित सभी सदस्यों का एक सप्ताह के अन्दर फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ निदेशक मुन्ना लाल वर्मा ने एफपीओ के आडिट सम्बंधी समस्या का निस्तारण डीडी एग्री को करने का निर्देश दिया। लालता प्रसाद गुप्ता ने रूर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत समितियों के बकाया 5 प्रतिशत की धनराशि दिलाने को कहा। भाकियू के जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा ने सरयू नहर परियोजना खण्ड-5 गंगवल पर एक गुलाबा बनान, चिलवरिया बाजार चीनी मिल का भुगतान न होने, बिजली तथा बैंक द्वारा बकाया वसूली में किसानों का उत्पीड़न करने आदि समस्याओं को बताया गया। सीडीओ मुकेश चन्द्र ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों की उपस्थिति ली तथा अनुपस्थित अधिकारियों को समय से किसान दिवस में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि बैठक में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने एफपीओ तथा उद्यमी कृषको को अपना उत्पाद दूसरे देशों में विक्रय कर आय बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में वरिष्ठ विपणन निरीक्षक दिवाकर शुक्ला ने बताया कि कृषि उपज निर्यात का लाइसेन्स प्राप्त करने हेतु किसान/एफपीओ वेबसाइड डीजीएफटी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन फीस रू. 500 निर्धारित है। बैठक में उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी अनिल चौधरी एवं जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला,  सहायक निदेशक मत्स्य डॉ.़ जितेन्द्र कुमार तिवारी तथा डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी ने अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री तथा बीज खाद आदि की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप कन्नौजिया ने वर्तमान जायद में बोई जाने वाली उर्द, मूंग, मक्का, सुरजमुखी फसलोत्पादन की जानकारी दी। गेहूं में उर्वरकों की टापड्रेसिंग, खरपतवार नियंत्रण तथा सिंचाई के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, पीपीओ प्रियानन्दा, इफको के सत्येन्द्र वर्मा, जल निगम के सूरज वर्मा, सरयू नहर खण्ड के रोहित वर्मा, अधि.अभि. नहर मनीष कुमार, सरयू नहर खण्ड 5 के निदेश कुमार, सहायक अभियन्ता ट्यूबेल देवेन्द्र द्विवेदी, दिनेश कुमार प्रगतिशील बब्बन सिंह, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा, शशांक सिंह, माया देवी, आदि प्रगतिशील कृषक एवं अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments: