करनैलगंज /गोण्डा - दिल्ली मे प्रचण्ड जीत एवं अयोध्या मिल्कीपुर मे भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की 42000 से अधिक मतों से जीत पर करनैलगंज में भी जश्न का माहौल है। इस ऐतिहासिक जीत पर भांगड़े की धुन पर पुरे नगर मे भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओ एंव व्यापारी बन्धुओ को लडडू खिला कर खुशी जताई गई। खुशी के इस मौके पर रामजीलाल मोदनवाल चेयरमैन प्रतिनिधि,नगर अध्यक्ष आशीष गिरि, संजय यज्ञसेनी ,कन्हैयालाल वर्मा, अरुण कुमार वैश्य, शिव नन्दन वैश्य, दद्दन शुक्ला, अर्चित पाण्डेय, राजेश निषाद, सभासद रामतेज कश्यप, आदेश चौरसिया, शोभित चौरसिया, आशीष गुप्ता, रमाशंकर सिह, सागर सोनी, लक्ष्मीचन्द्र खेतान, बृजेश शर्मा, अनिल गुप्ता सभासद, तथा सिपाही लाल गोस्वामी के साथ अन्य कार्यकर्ता गण मौजुद रहे।
Feb 8, 2025
भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न का माहौल, बांटी गई मिठाइयां
करनैलगंज /गोण्डा - दिल्ली मे प्रचण्ड जीत एवं अयोध्या मिल्कीपुर मे भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की 42000 से अधिक मतों से जीत पर करनैलगंज में भी जश्न का माहौल है। इस ऐतिहासिक जीत पर भांगड़े की धुन पर पुरे नगर मे भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओ एंव व्यापारी बन्धुओ को लडडू खिला कर खुशी जताई गई। खुशी के इस मौके पर रामजीलाल मोदनवाल चेयरमैन प्रतिनिधि,नगर अध्यक्ष आशीष गिरि, संजय यज्ञसेनी ,कन्हैयालाल वर्मा, अरुण कुमार वैश्य, शिव नन्दन वैश्य, दद्दन शुक्ला, अर्चित पाण्डेय, राजेश निषाद, सभासद रामतेज कश्यप, आदेश चौरसिया, शोभित चौरसिया, आशीष गुप्ता, रमाशंकर सिह, सागर सोनी, लक्ष्मीचन्द्र खेतान, बृजेश शर्मा, अनिल गुप्ता सभासद, तथा सिपाही लाल गोस्वामी के साथ अन्य कार्यकर्ता गण मौजुद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment