Feb 1, 2025

*मुख्यमंत्री योगी आज प्रयागराज के दौरे पर, गिर सकती है अधिकारियों पर गाज*



प्रयागराज/ महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हुए है। सर्वप्रथम वह संगम तट के घटनास्थल पर पहुंचे । कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।

लगभग 15 मिनट तक योगी वहां पर  रुके। अधिकारियों से सवाल पूछा कि आखिर लापरवाही किसकी थी ? महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास मौनी अमावस्या की भोर के पहले संगम नोज इलाके में अचानक भगदड़ मच गई।  जिसमें सरकारी दस्तावेजों के अनुसार हादसे में 30 लोगों की मृत्यु हुई। 60 से अधिक लोग घायल हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीमावर्ती जिलों से प्रयागराज आ रही सड़कों का हवाई सर्वे किया। उन पर भीड़ की स्थिति समझी। अधिकारियो  को और बेहतर इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिए।

No comments: