Feb 11, 2025

खेल दिवस पर मेधावी बच्चो को सम्मानित करती प्रधान शिक्षिका मधूलिका चौधरी

 खेल दिवस पर मेधावी बच्चो को सम्मानित करती प्रधान शिक्षिका मधूलिका चौधरी।

रामगांव- बहराइच:- आज ग्यारह फरवरी दिन मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर कला विकास खण्ड फखरपुर में  हुमाना प्यूपिल टू प्यूपिल इंडिया संस्था के कदम प्रोग्राम के अंतर्गत स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कबड्डी, खो खो, म्यूज़िकल चेयर , बैलून रेस, रसाकैसी, चम्मच दौड़ आदि खेल कराए गए, विजेता टीम को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री मधुलिका चौधरी के द्वारा पुरुस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक अवधेश कुमार वर्मा, रुद्र कुमार व हुमाना संस्था से कदम प्लस के जिला समन्यवक सोनू यादव,रवि कुमार,कुमारी मनीषा सिंह , रुचि यादव  आदि मौजूद रहे।

No comments: