Feb 6, 2025

सीमावर्ती गांव में आज से एनएमओ शुरू करेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

 NMO के तत्वधान में 9 फरवरी को गेंद घर मैदान में होगा विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन


गुरु गोरखनाथ पंचम स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 40 गांव में होगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक, प्रोफेसर करेंगे मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण 

बहराइच। गुरु गोरखनाथ पंचम स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन जिला बहराइच द्वारा एक विशाल स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन 9 फरवरी दिन रविवार गेंद घर मैदान में आयोजित किया गया है। यह जानकारी नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बहराइच की अध्यक्ष डॉक्टर सारिका साहू ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत 7 फरवरी एवं 8 फरवरी को  भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लगे हुए दूर- दराज के गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण, जन जागरूकता एवं विभिन्न दुर्लभ रोगों की पहचान कर उसके इलाज किया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र में लगने वाले मेडिकल कैंप में प्रदेश के 15 मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक, प्रोफेसर मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। इन मेडिकल कैंप में स्थानीय चिकित्सक भी प्रतिभाग करेंगे। मेडिकल कैंपों की  समुचित व्यवस्था नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन जनपद बहराइच के डॉक्टर करेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैंप का उद्घाटन  मा०मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 6 फरवरी को ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी एवं 8 फरवरी को सीमावर्ती क्षेत्र मिहींपुरवा तथा रुपईडीहा क्षेत्र के 40 गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच, दवा वितरण के माध्यम से होगा। जिसमें 15 मेडिकल कॉलेज के 200 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक, प्रोफेसर, इंटर्नशिप मेडिकल छात्र शामिल है।सीमावर्ती तथा गेंद घर मैदान में लगने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय डॉक्टर भी शामिल होंगे। इस स्वास्थ्य यात्रा का समापन  बहराइच शहर में गेंद घर मैदान में एक विशाल स्वास्थ्य मेले के आयोजन के साथ होगा। इस स्वास्थ्य मेले में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, चश्मा वितरण, ब्रेस्ट कैंसर स्कैनिंग, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच ,दांत एवं मुख्य रोगों की जांच तथा छोटे बच्चों में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच होगी। इस स्वास्थ्य मेले में नेशनल मेडकोज आर्गेनाइजेशन ने 15000 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य रखा है । स्वास्थ्य मेले में 50 प्रतिष्ठित स्थानीय डॉक्टरों के साथ-साथ केजीएमयू ,आरएमएल तथा पी जी आई जैसे संस्थानों के 200 से अधिक प्रोफेसर, डॉक्टर्स भी शामिल होंगे। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष डॉ सारिका साहू ने बताया कि नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बहराइच का मिशन स्वस्थ बहराइच, सुंदर बहराइच का उद्देश्य इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले से पूर्ण होता दिखाई दे रहा है। प्रेस वार्ता में नेशनल मेडकोज आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष डॉ सारिका साहू के साथ-साथ उपाध्यक्ष डॉ बृजेश शुक्ला, सचिव डॉ विकास मिश्रा, सहसचिव डॉ मनीष शुक्ला, डॉ रामेंद्र त्रिपाठी, डॉ अमिताभ मिश्रा, डॉ दिव्येश बरनवाल, डॉ प्रभात, डॉ विवेक, संयोजक धर्मेंद्र सिंह, सहसंयोजक रमेश सहित नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय , विभाग प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, जिला प्रचार प्रमुख विपिन, प्रचार टोली के सदस्य अनुराग गुप्ता, ध्रुव कुमार, प्रभंजन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

No comments: