Feb 10, 2025

बहराइच हंस फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को वितरित किए स्कूल बैग

 हंस फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को वितरित किए स्कूल बैग

फखरपुर, बहराइच। गैर सरकारी संस्था हंस फाउंडेशन ने बहराइच और श्रावस्ती जिले के 25 विद्यालयों में पीएम श्री मॉडल पर आधारित हंस वृक्ष एजुकेशन प्रोग्राम के तहत कार्य कर रही है।  फाउंडेशन द्वारा इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं नवाचारयुक्त शिक्षा के साथ ही निःशुल्क स्कूल बैग वितरित करती है। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलौरा बासु में सोमवार को फाउंडेशन द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किया। बीएसए आशीष सिंह, सीडीपीओ, बीडीओ अजय सिंह, बीईओ राकेश कुमार, सीएचसी प्रभारी नरेंद्र सिंह, एस आई के के सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना उपस्थित रहे। बैग पाने से बच्चों में उत्साह देखने को मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय अचौलिया में हंस फाउंडेशन के अंतर्गत एलएसइ मेंटर शोभित मिश्र शिक्षा संबंधी नवाचार और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं। विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने हंस फाउंडेशन के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। बीएसए आशीष सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य शिक्षा को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाना है, जिससे वंचित बच्चों को बेहतर भविष्य मिल सके। इस दौरान शिक्षक मिथिलेश मिश्र, शाश्वत कलहँस, सुखदराज सिंह, प्रेम कुमार अवस्थी, विवेक सिंह,शशांक सिंह,राधा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments: