Feb 4, 2025

मत्स्य जीवी सहकारी समिति उर्रा के परिसमापक बने सहायक निदेशक मत्स्य

 मत्स्य जीवी सहकारी समिति उर्रा के परिसमापक बने सहायक निदेशक मत्स्य 

बहराइच । उप निदेशक मत्स्य, सहकारिता, लखनऊ द्वारा सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार को मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि. उर्रा-झाला, ब्लाक मिहीपुरवा का परिसमापक नियुक्त किया गया है। नियुक्ति आदेश के अनुपालन में सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा 28 जनवरी को पदभार ग्रहण कर लिया गया है। सहायक निदेशक मत्स्य ने समिति के परिसमापक की शक्तियों का प्रयोग करते हुए मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि. उर्रा झाला का निबन्धन समाप्त करते हुए समिति पर मत्स्याखेट ठेके पट्टे की बकाया देनदारी भू-राजस्व की भाँति वसूली नियमानुसार करने के निर्देश जारी किये हैं। 

                    

No comments: