परसपुर,गोंडा। बोर्ड परीक्षा के दौरान रोस्टिंग के नाम पर हो रही विद्युत कटौती को बंद करने की मांग तेज हो गई है। इस समस्या को लेकर परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार सिंह व अविनाश सिंह ने पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत परसपुर में विद्युत विभाग की तरफ से जो सप्लाई रोस्टिंग किया जा रहा है, उसे बदला जाए। 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। सुबह छह बजे से रोस्टिंग के नाम पर बिजली काट दी जाती है। जो चार घंटे बाद मिल पाती है, जिससे परीक्षार्थियों, बच्चों के पढ़ने व विद्यालय जाने के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए रोस्टिंग में सुधार कर सुबह 10 बजे तक रोस्टिंग मुक्त करने और बोर्ड परीक्षा की अवधि में विद्युत कटौती ना करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment