Feb 18, 2025

बहराइच: स्कूल से लौटते समय गिरने से छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

बहराइच: स्कूल से लौटते समय गिरने से छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

बहराइच, जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव में एक दर्दनाक हादसे में नौवीं कक्षा के छात्र सोनू चौहान (14) की मौत हो गई। सोनू सोमवार को स्कूल में आयोजित कक्षा 10 के विदाई समारोह में शामिल हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था।
रास्ते में एक खेत के निकट सोनू अचानक तार पर गिर पड़ा। यह देखकर उसके साथी घबरा गए और परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं, वहीं स्कूल के शिक्षक और साथी छात्र भी इस घटना से व्यथित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


No comments: