Feb 24, 2025

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मारपीट कर घायल करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 071/2025 धारा 115(2), 352, 351(2), 324(4), 118(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 01. अजय तिवारी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को चुंगीनाका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी श्री शिवनाथ पुत्र नवल किशोर निवासी ग्राम दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली देहात को सूचना दी गई कि विपक्षीगण बाऊड्रीवाल गिरा दिये थे जिसके बारे में पूछने की बात को लेकर दिनांक 18.02.2025 को विपक्षीगण गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर धारदार हथियार, लाठी, डण्डा, मुक्का, थप्पड़ आदि से मार पीट कर घायल कर दिया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 118(2)बीएनएस कि बढोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 24.02.2025 को नामजद 01. अजय तिवारी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को चुंगीनाका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अजय तिवारी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 071/2025 धारा 115(2), 352, 351(2), 324(4), 118(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 विजय बहादुर यादव
02. हे0का0 राजेन्द्र यादव

No comments: