Feb 7, 2025

थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-60/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त-01. पवन मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व0 दिग्विजय नाथ मिश्रा नि0 बन्दरहा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को थाना गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 07.02.2025 को प्र0नि0 मनकापुर मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त रेलवे क्रासिंग से मनकापुर थाना जाने वाली रोड पर खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर गैंगस्टर-01. पवन मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु लोगो को गाली-गलौज व जानमाल की धमकीक देकर मोबाइल व रूपये लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. पवन मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व0 दिग्विजय नाथ मिश्रा नि0 बन्दरहा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-60/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. प्र0नि0 मनोज कुमार पाठक थाना को0 मनकापुर।
02. का0 नागेन्द्र यादव।
03. का0 पारस यादव।

No comments: