Feb 4, 2025

गणित विषय को सरल,सहज हेतु शुरू किया गया प्रशिक्षण


समग्र शिक्षा ( मा0) जनपद- गोंडा के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक/ सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत गणित/ विज्ञान विषय के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ( दिनांक 04.02.2025 से दिनांक 08.02.2025) को सभागार, जिला विद्यालय निरीक्षक- गोंडा कार्यालय में प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। 
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री सुदीप पाण्डेय सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, समग्र शिक्षा माध्यमिक गोंडा द्वारा किया गया जिसमें अपने आशीर्वचन में उनके द्वारा बताया गया कि उपचारात्मक शिक्षण में शिक्षक, शिक्षिका, संस्थान अध्यक्ष, शिक्षण संस्थानों, छात्र, अभिभावक , प्रशिक्षण की आवश्यकता, उपयोगिता, महत्ता को दर्शाते हुए कहा गया कि इस सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को बहुत ही अच्छे ढंग से लिया जाये ताकि यह प्रशिक्षण अपने उद्देश्य के लक्ष्य को शत्- प्रतिशत प्राप्त कर सके तथा इस सम्बन्ध में जिज्ञासाओं एवं समुचित समस्याओं का समाधान इस प्रशिक्षण में अवश्य कर लिया जाये। 
इस प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण श्री उत्तम कुमार मल्ल, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा किया गया जिसमें अपने सम्बोधन में उनके द्वारा शिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों जैसे विद्यार्थियों के नामांकन, ठहराव, उपस्थिति, संसाधनों की कमी को स्थानीय संसाधनों एवं सामुदायिक सहयोग से पूर्ति में शिक्षण संस्थानों, शिक्षण संस्थाध्यक्ष, शिक्षकों/ शिक्षिका, विद्यार्थियों की भूमिका पर विस्तारपूर्वक जानकारियों को प्रदान किया गया। 
प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पंजीकरण, उद्घाटन,समग्र शिक्षा में प्रशिक्षण की आवश्यकता, उपयोगिता,महत्व, प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं उपचारात्मक शिक्षण, अनुभवात्मक अधिगम,समग्र शिक्षा अंतर्गत पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप, छात्र नामांकन, ठहराव आदि की चुनौतियां एवं समाधान, समग्र शिक्षा अंतर्गत शिक्षण संस्थान, शिक्षण संस्थानाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थियों, अभिभावकों, समुदाय की भूमिका थी। 
 इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रशिक्षण की विषयवस्तु पर प्रतिभागियों के साथ गहन विचार विमर्श के साथ- साथ प्रश्नोत्तरी काल में जिज्ञासाओं एवं समुचित समस्याओं का समाधान किया गया।
 इस जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर/ प्रशिक्षक श्री ऋषि कुमार शुक्ल सहायक अध्यापक ( विज्ञान/ गणित), श्री विनय कुमार, सहायक अध्यापक ( विज्ञान/ गणित), श्री राज वर्धन श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापक ( विज्ञान/ गणित) फ अअ राजकीय इंटर कॉलेज- गोंडा, श्री अंकित कुमार मिश्रा सहायक अध्यापक ( विज्ञान), राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवामाफी, श्री नदीम अंसारी सहायक अध्यापक ( गणित) राजकीय हाई स्कूल, मछली गाँव, सुश्री साधना सिंह, सहायक अध्यापक ( विज्ञान), राजकीय हाई स्कूल अकौनी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 
इस तरह से यह प्रशिक्षण अपने उद्देश्य में प्रशिक्षण में पूर्णतः सफल हो रहा है जिसमें उपरोक्त सहित सभी का सक्रिय सहयोग उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय है।

No comments: