Feb 17, 2025

भारत रत्न, पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को कांग्रेस ने किया नमन

 


गोण्डा - भारत रत्न बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाई गई।गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर वास्तविक जननायक थे उन्होंने आजीवन सादगी का पालन किया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने वालों की वजह से देरी होने के कारण जब उनके पिता जी को जमींदार द्वारा पीटा गया तब उन्होंने खुद जमींदार के घर पहुंचकर ये कहना कि आइए मैं आपकी दाढ़ी बना देता हूं मेरे पिता जी वृद्ध हो गए हैं ऐसे कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर हम कांग्रेस जन अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन करते हैं । इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, शाहिद अली कुरेशी सभासद, वाजिद अली, विकास मनोहर श्रीवास्तव, सलीम कुरैशी, लाल बहादुर कनौजिया, हरीराम वर्मा, जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

No comments: