Feb 12, 2025

सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन में गड़बड़ी का आरोप, खुली बैठक की मांग

 सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन में गड़बड़ी का आरोप, खुली बैठक की मांग

बहराइच। ग्राम पंचायत कुड़ौनी, विकासखंड कैसरगंज में उचित दर की दुकान के चयन में अनियमितता और धांधली के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर तहसीन फातिमा पत्नी कफील अहमद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और दोबारा खुली बैठक कराने की मांग की है।शिकायतकर्ता तहसीन फातिमा ने पत्र में आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया के दौरान भारी धांधली की गई। बाहरी महिलाओं और अपात्र व्यक्तियों को बुलाकर वोटिंग कराई गई, जिससे सही उम्मीदवार को मौका नहीं मिल सका। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने निष्पक्ष गिनती नहीं कराई और विरोध जताने पर उन्हें जबरन हटा दिया गया। इससे पहले खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा खुली बैठक की सूचना दी गई थी, लेकिन मौके पर इसकी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही और चयन में मनमानी की गई।तहसीन फातिमा ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और गलत चयन प्रक्रिया के कारण उन्हें आठ मतों से पीछे दिखाया गया, जबकि वास्तविकता कुछ और थी। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस चयन को तत्काल निरस्त किया जाए और निष्पक्ष तरीके से पुनः खुली बैठक कराई जाए ताकि योग्य व्यक्ति को न्याय मिल सके।ग्रामीणों का भी कहना है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोका जा सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और शिकायतकर्ता को न्याय मिलता है या नहीं।

No comments: