Feb 5, 2025

साहित्यिक संस्था ने लल्ला भैया को दी श्रद्धांजलि

करनैलगंज /गोण्डा - साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल' की विशेष शोक गोष्ठी अल्लामा इक़बाल लाइब्रेरी मोo बालूगंज में आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने की व संचालन याक़ूब सिद्दीकी 'अज़्म'ने किया । महामंत्री मुजीब सिद्दीकी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसके तहत महाकुंभ में हादसे में दिवंगत मृतकों को संस्था की ओर से शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही धनावा रियासत के स्वo कुंअर मदन मोहन सिंह जी के सुपुत्र कई बार विधायक रहे कुंअर अजय प्रताप सिंह 'लल्ला'भईया के निधन पर  दुख प्रकट करते हुए भावनात्मक रूप से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कर्नलगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल सिंह की माता जी की मृत्यु पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई।गोष्ठी में संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश',हाजी ज़हीर वारसी,नियाज़ अहमद क़मर, डॉo असलम हाशमी,संतराम सिंह,कय्यूम सिद्दीकी,अनीस खां आरिफी,हरीश शुक्ल,मौलाना उवैस क़ादरी,मुबीन मंसूरी,अल्ताफ हुसैन राईनी,कौसर सलमानी,अजय श्रीवास्तव,वीरेंद्र तिवारी बेतुक, आफ़ाक़ सिद्दीकी,सगीर सिद्दीकी,साबिर गुड्डू,रशीद माचिस,उत्तम कुमार शोला,अहमद रज़ा,राजू दुर्रानी व इमरान मसूदी आदि मौजूद रहे और शोक संवेदना व्यक्त की।अध्यक्षता कर रहे अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने भावुक होकर कहा कि कुंअर साहब और कुंअर लल्ला भईया से हमारे (ठेकेदार फैमिली) से
निकट संबंध रहे जिसे उन्होंने आजीवन निभाया।अध्यक्षीय संबोधन पर गोष्ठी संपन्न हुई।

No comments: