गोण्डा - जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में एक बैंक खाताधारक के खाते से मुद्रा लोन ले लिया गया और खाताधारक को इसके बारे में पता ही नहीं चला। बैंक द्वारा वसूली नोटिस भेजे जाने पर खाताधारक को जब इसकी जानकारी हुई, तो उसने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
धानेपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेघवा के मजरा मौरहवा निवासी गज्जू पुत्र मूसई ने प्रभारी निरीक्षक धानेपुर को शिकायती पत्र देकर कहा है कि कि प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा रामनगर में विपक्षी शैलेन्द्र सिंह पत्र छनगन सिंह निवासी भलैया ग्राम पंचायत कोल्हुआ थाना मोतीगंज ने उसका खाता खुलवाया था, जिस पर उनके द्वारा फर्जी तरीके से एक लाख रुपए का मुद्दा लोन निकलवाया गया था,जिसकी मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी और खाता खुलवाने के बाद वह परदेश चला गया था। बैंक द्वारा मुद्रा लोन रिकवरी की नोटिस भेजी गई है।
No comments:
Post a Comment