Feb 6, 2025

मेगा चिकित्सा शिविर में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टाल

 मेगा चिकित्सा शिविर में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टाल

बहराइच । नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध प्रांत के तत्वावधान में 09 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से गेंदघर मैदान में आयोजित होने वाले मेगा चिकित्सा शिविर को जनोपयोगी बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि आयोजकों से समन्वय कर मरीजों के पंजीकरण डेस्क की स्थापना इस प्रकार से करायी जाये कि मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेगा शिविर में स्वास्थ्य जांच की उचित व्यवस्था के साथ-साथ मरीजों के लक्षणों के आधार पर उचित रोग निदान की व्यवस्था की जाय। यदि किसी गंभीर स्थिति का पता चलता है, तो उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर भी कराया जाय। मेगा शिविर में सामान्य बीमारियों के आवश्यक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए परामर्श के अनुसार मरीज़ों को औषधि कराये तथा बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि शिविर में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से पम्पलेट एवं चश्मा का वितरण भी कराया जाय। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं विशेषकर वृद्धावस्था पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजना के स्टॉल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों के पंजीकरण किया जाय। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिया है कि शिविरों लगाकर दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र इत्यादि का वितरण कराना सुनिश्चित करें।इसी प्रकार उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विभागीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं कृषि यन्त्रों, खाद एवं बीज इत्यादि पर मिलने वाले अनुदान के बारे में अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देश दिये कि समस्त विभागों में समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक साज-सज्जा के साथ स्टॉल लगाएं और अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करने के साथ कार्यक्रम को सफल अभियोजन हेतु विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों का निर्धारण करें। 

No comments: