ग्रामीणों ने जताया विरोध, डीएम से शिकायत
गोण्डा - जिले के हलधरमऊ विकास खंड के ग्राम पंचायत बालपुर हजारी में इन दिनों पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ने शिकायत की है।
आरोप है कि यह पंचायत भवन करीब दो दर्जन गांवों से निकले बरसाती पानी की धारा में बनाया जा रहा है। जिससे पानी की धारा में बनने वाला पंचायत भवन कुछ ही दिनों में जर्जर हो जाएगा और इससे मिलने वाली सुविधाएं आम जनता तक नहीं पहुंच पाएंगी। बता दें कि इस पंचायत भवन का निर्माण लखनऊ हाइवे से परसपुर रोड बाईपास पर बनाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में बालपुर बाजार को बाईपास सड़क भी मिलने में समस्या होगी। कस्बे में आए दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ेगा।
बताते चलें कि बालपुर हजारी गांव में वर्ष 2009 में पंचायत भवन का निर्माण करीब 14 लाख रुपये से शुरू कराया गया था। कार्यदाई संस्था की मनमानी की वजह से यह निर्माण मानक विहीन तरीके से कराया जा रहा था जिससे कार्यदाई संस्था काम छोड़ कर चली गई। बालपुर हजारी का पंचायत भवन वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ था। जिला प्रशासन की तत्परता की वजह से पुनः यह पंचायत भवन बनना तो शुरू हुआ, लेकिन वह भी पानी की धारा में। जिससे यह भवन फिर से जर्जर हो जाएगा।
सड़क से सटाकर बनाया जा रहा पंचायत भवन।
ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के पानी के निकास मार्ग पर बन रहे भवन से एक तो गांव का पानी रुक जाएगा और सड़क से सटाकर बनने से सड़क चौड़ीकरण में असुविधा होगी। लोगों को जाम से भी जूझना पड़ेगा। भवन में लोक निर्माण विभाग की जमीन भी खपाई जा रही है। यही नहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पंचायत भवन खलिहान में बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment