Feb 11, 2025

डीएम का फरमान व खबर का असर, नगर में उतरने लगीं होल्डिंग

 



करनैलगंज/गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा का फरमान जारी हुआ जिसकी मां वाराही न्यूज पर खबर चली जिसके बाद नगर में विभिन्न चौराहों पर लगी होल्डिंग्स उतारी जाने लगीं देखते ही देखते कई लोगों की होल्डिंग्स चौराहे से गायब हो गई। फिलहाल अभी भी कुछ होल्डिंग्स चौराहे पर दिखाई दे रही हैं, लगता है कि शायद उन्हें नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का इंतजार है। डीएम ने इस संदर्भ में सभी नगर निकायों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आगामी 48 घंटे में सभी होल्डिंग्स हटा दी जाएं।

No comments: