Feb 3, 2025

पी.एम. सूर्य घर योजना से रोशन होंगे घर आंगन

 पी.एम. सूर्य घर योजना से रोशन होंगे घर आंगन 

बहराइच। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण तथा विद्युत बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत जनपद बहराइच के 15000 घरों में सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत घर की छतों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करके न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति करके उपभोक्ताओं के बिजली बिल भी कम किया जा सकेगा। श्री कुमार ने बताया कि एक किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट प्रतिदिन 05 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है, जिससे एक महीने में लगभग 150 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी। इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी। भारत एवं राज्य सरकार द्धारा इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाने पर अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक उपभोक्ता पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप डाउनलोड करके आवदेन कर सकते है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के मो.न. 9415609042 पर संपर्क किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी ने नेडा श्री कुमार ने बताया कि सोलर रूफटाप अनग्रिड सिस्टम की स्थापना पर 01 कि.वा. क्षमता पर रू. 15,000=00 राज्यानुदान एवं रू. 30,000=00 केन्द्रानुदान तथा लाभार्थी अंश रू. 65,000=00 होगा। जबकि 02 कि.वा. क्षमता पर रू. 30,000=00 राज्यानुदान एवं रू. 60,000=00 केन्द्रानुदान तथा लाभार्थी अंश रू. 1,30,000=00 होगा। इसी प्रकार 03 कि.वा. से 10 कि.वा. के लिए रू. 30,000=00 राज्यानुदान एवं रू. 78,000=00 केन्द्रानुदान तथा लाभार्थी अंश रू. 60,000=00 प्रति किलोवाट देना होगा।

                              

No comments: