गोण्डा - शादी समारोह पर आयोजित रिसेप्शन कार्यक्रम में उस वक्त अचानक कोहराम मच गया जब घर के एक युवक की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ताले पुरवा की है, जहां आज अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मिली जानकारी के मुताबिक घर में मेहमानों आमद हो चुकी थी, दरवाजे पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग पहुंच चुके थे। तभी अचानक घर से एक लड़के ने आकर बताया कि घर में रजनीश को विद्युत करेंट लग गया है, आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से जहां एक ओर रंग में बंग जैसी स्थित उत्पन्न हो गई वहीं घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
No comments:
Post a Comment