परसपुर/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ताले पुरवा अंतर्गत मुन्नू सिंह के पुत्र की आकस्मिक निधन पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ताले पुरवा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। बता दें कि विगत 8 फरवरी को मुन्नू सिंह के घर शादी समारोह कार्यक्रम आयोजित था जिसमें इष्ट मित्र और सगे संबंधी घर आ चुके थे, इसी बीच उनके युवा बेटे रजनीश सिंह को को विद्युत करेंट लग गया जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस दुःखद खबर पर आज पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेट मुलाकात कर संवेदना जताई तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment