बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियों से चुराया चित्त,पीएमश्री विद्यालय भौली में वार्षिकोत्सव का आयोजन
![]() |
जरवलरोड/बहराइच, जनपद के विकास खण्ड जरवल स्थित पीएमश्री विद्यालय भौली में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएल शुगर मिल जरवल रोड के महाप्रबंधक टीएस राणा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर
![]() |
![]() |
मुख्य अतिथि श्री राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी स्कूल के ये बच्चे कॉन्वेंट से किसी मायने में पीछे नही हैं। बच्चो को ऐसे कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए, इससे न सिर्फ बच्चों को मंच पर आने का अवसर मिलता है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। वहीं बीएसए श्री आशीष सिंह बोले बच्चों का प्रदर्शन ये बता रहा कि बाल प्रतिभाएँ परिस्थितियों की मोहताज नही होती, उन्होंने इन्हें संवारने व दिशा देने वाले विद्यालय सभी शिक्षको की प्रशंसा की। वार्षिकोत्सव में मंच संचालन शिक्षक व कवि संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम में आयोजन प्रभारी शिक्षिका अर्चना पाण्डेय, बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह, बीईओ बलहा अरुण वर्मा, कैसरगंज कोतवाल हरेंद्र मिश्र, जिला समन्वयक बालिका अनुराग शर्मा, एआरपी राजेश मिश्र, मो० अहमद की प्रतिभागिता रही। इंचार्ज शिक्षक अनिल वर्मा ने आये अथितियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर भौली प्रधान प्रतिनिधि विजयराज, शिक्षक नरोत्तम सेंगर, संध्या श्रीवास्तव, रामचन्द्र, मनसुखलाल, आदि उपस्थित। रहे।
No comments:
Post a Comment