मेडिकल कॉलेज बहराइच में विशेषज्ञ दल ने किया एमसीएच विंग का निरीक्षण, सेवाएं संतोषजनक पाई
![]() |
बहराइच,: शासन के निर्देशानुसार बुधवार को एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से आए सात सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने मेडिकल कॉलेज बहराइच के एमसीएच विंग का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने विभिन्न वार्डों का दौरा कर चिकित्सीय सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की और मरीजों से फीडबैक लिया। मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत के बाद विशेषज्ञों ने अस्पताल की सेवाओं को संतोषजनक पाया।निरीक्षण दल ने एसएनसीयू(SNCU), पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, गायनी वार्ड और नवजात शिशु देखभाल इकाई सहित अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना की। निरीक्षण के बाद विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री को सौंपी। प्रधानाचार्य ने कहा: “मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। शासन की निगरानी और विशेषज्ञों के निरीक्षण से हमें अपनी सेवाओं को और मजबूत करने में सहायता मिलती है। यह देखकर खुशी हुई कि एमसीएच विंग की सेवाओं को संतोषजनक पाया गया। हम लगातार सुधार के लि
![]() |
No comments:
Post a Comment